जनवितरण प्रणाली दुकान पर लाभुकों ने किया हंगामा डब्बा से नाप कर राशन देने पर उग्र हुए लाभुक वार्ड पार्षद की सूचना पर पहुंचे एमओ के सुझाव पर मामला हुआ शांतकहा- दोबारा ऐसी शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई (फोटो नंबर-17)कैप्शन- जविप्र दुकान की जांच करते एमओ सुनील कुमार व अन्य(लीड) औरंगाबाद (नगर)शहर के वार्ड नंबर 24 स्थित इस्लाम टोली (तेली मुहल्ला) के एक जन वितरण प्रणाली दुकान पर अनियमितता को लेकर लाभुकों ने हंगामा किया. हंगामा कर रहे रोशन कुमार, तिलेसरी देवी, उषा देवी, कंचन देवी, मंटू, राजू आदि ने कहा कि स्थानीय डीलर उपेंद्र नाथ द्वारा हमेशा धांधली बरती जाती है. इसकी शिकायत कई बार वार्ड पार्षद से लेकर वरीय अधिकारियों से की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है. हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि जब हमलोग राशन के लिए जन वितरण प्रणाली दुकान पर पहुंचे तो डब्बा से मापी कर राशन दिया जा रहा था, जब हमलोगों ने सही कांटे पर तौलकर राशन देने की बात कही तो नहीं माने. डीलर द्वारा कहा गया कि जहां जाना है जाओ, उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. लाभुकों ने बताया कि हमेशा ऐसा ही धांधली किया जाता है. तीन माह पर राशन दिया जाता है वह भी पांच लोगों के जगह चार ही लोगों का दिया जाता है. एक तो वजन में कम किया जाता है दूसरी तरफ जितने लाभुकों की कार्ड पर संख्या है उतने के बराबर नहीं दिया जाता है. हंगामा कर रहे लोगों ने इसकी सूचना वार्ड पार्षद फारूख अंसारी को दी. वार्ड पार्षद ने मौके पर पहुचकर समझाने का प्रयास किया, लेकिन लाभुक दुकान की वरीय पदाधिकारियों द्वारा जांच कराने पर अड़े थे. वार्ड पार्षद ने इसकी सूचना संबंधित एमओ को दी. तत्काल एमओ ने उक्त जन वितरण प्रणाली दुकान पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. एमओ सुनील कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि सही वजन में राशन लाभुकों को नहीं दिया जा रहा था. पहुंच कर दुकान चलानेवाले व अन्य लोगों से बातचीत की. काफी सुझाव के बाद लाभुक शांत हुए. वैसे डीलर को इस तरह धांधली अगले नहीं करने का निर्देश दिया गया है. दोबारा ऐसी सूचना मिली तो कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
जनवितरण प्रणाली दुकान पर लाभुकों ने किया हंगामा
जनवितरण प्रणाली दुकान पर लाभुकों ने किया हंगामा डब्बा से नाप कर राशन देने पर उग्र हुए लाभुक वार्ड पार्षद की सूचना पर पहुंचे एमओ के सुझाव पर मामला हुआ शांतकहा- दोबारा ऐसी शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई (फोटो नंबर-17)कैप्शन- जविप्र दुकान की जांच करते एमओ सुनील कुमार व अन्य(लीड) औरंगाबाद (नगर)शहर के वार्ड नंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement