आपराधिक घटनाएं बढ़ीं
मोहनिया (नगर) : स्थानीय थाने में अब तक हुए आपराधिक मामलों को खंगालने पर जिगिना पथ पर कई घटनाएं होने की बात सामने आती हैं. यहां की भौगोलिक स्थिति भी अपराधियों के लिए मददगार साबित होती है.
मोहनिया थाना कार्यालय से छह किलोमीटर पश्चिम एनएच-दो के उसरी गांव से निकली जिगिना पथ अंदर-अंदर दर्जनों गांवों को जोड़ती यूपी के जमीन तक पहुंची है. बीच के रास्तों में गांवों की दूरी बढ़ जाती है. इससे अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते हैं.
चार साल पहले हुई थी हत्या
2009 में अपराधियों ने लूट के दौरान दुधरा के एक दलित युवक को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. पुलिस उक्त मामले का उद्भेदन नहीं कर सकी है. बहरहाल उक्त स्थल से मंगलवार को बाइक व अन्य सामान को मिलने के बाद लोगों में अपराधियों को सक्रियता से एक बार फिर दहशत में आ गये हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.