13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी केंद्रों में अब घपला बरदाश्त नहीं

आंगनबाड़ी केंद्रों में अब घपला बरदाश्त नहीं औरंगाबाद कार्यालयजिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने आंगनबाड़ी की व्यवस्था में सुधार के लिए एक बड़ा अभियान चलाया है. डीएम ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता से संबंधित शिकायतें आ रही थी इसके लिए इसकी जांच महिला सुपरवाइजर से करायी गयी है. 30 अक्तूबर 317 केंद्रों पर जांच […]

आंगनबाड़ी केंद्रों में अब घपला बरदाश्त नहीं औरंगाबाद कार्यालयजिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने आंगनबाड़ी की व्यवस्था में सुधार के लिए एक बड़ा अभियान चलाया है. डीएम ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता से संबंधित शिकायतें आ रही थी इसके लिए इसकी जांच महिला सुपरवाइजर से करायी गयी है. 30 अक्तूबर 317 केंद्रों पर जांच कराया गया. इसमें 133 में रुपये वसूलने का मामला,160 में उपस्थिति कम, छह में चयन मुक्ति का मामला पाया गया. मात्र आठ संतोषजनक पाये गये. इसके लिए हमने शनिवार को जांच करने की तिथि निर्धारित कर रखा है. इसकी जांच जो भी महिला सुपरवाइजर करेगी. वो उन्हें जो अपने पंचायत का जिम्मा मिला है उसको छोड़ कर जिले के किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र की जांच करेगी और उसका रिपोर्ट सौपेंगी. इसका मुख्य उद्देश्य है आंगनबाड़ी केंद्रों को सही मायने में जांच होना और उसमें किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार की बू नहीं आये.सभी स्कूल समय से खुले : सरकारी विद्यालयों में बेहतर ढंग से पठन-पाठन कायम करने के लिए और किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकने के लिए औरंगाबाद जिला प्रशासन ने विशेष निरीक्षण अभियान शुरू किया है. जिलाधिकारी कंवल तनुज ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के माध्यम से सरकारी विद्यालयों में अपेक्षित सुधार लाया जा सकेगा. 31 अक्तूबर तक 112 विद्यालयों की जांच करायी गयी. इसमें 15 बंद पाये गये, 17 में मध्याह्न भोजन बंद थे. 20 में अभिलेख उपलब्ध नहीं थे. कुछ विद्यालयों में शिक्षक उपस्थिति बना कर अनुपस्थित हो गये थे. इस रिपोर्ट के आने के बाद हमने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी सरकारी विद्यालय नियमानुसार खुले. वहां मध्याह्न भोजन योजना भी सुचारू रूप से चले. पोशाक, छात्रवृत्ति योजना का वितरण समय अनुसार हो. शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंचे और अभिलेख विद्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें