– घटना के विरोध में लोगों ने जाम की सड़क
– ससुराल जा रहा था युवक
औरंगाबाद (कोर्ट) : मदनपुर व आमस थाना क्षेत्रों की सीमा पर शनिवार को जीटी रोड पर हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और फिर जीटी रोड को जाम कर दिया गया. मृतक सत्येश्वर पासवान गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के नसेर गांव का रहनेवाला था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वह आमस थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव स्थित अपने ससुराल जा रहा था. इसी दौरान उक्त जगह पर किसी गाड़ी से उतरा. सड़क पार करने के दौरान किसी अज्ञात गाड़ी ने उसे धक्का मार दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर दी. इसकी सूचना मिलते ही मदनपुर थाने के पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार वर्णवाल व एसआइ मनोज कुमार सहित आमस थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची.
दोनों थानों की पुलिस यह समझ नहीं पा रही थी कि जिस जगह पर यह घटना हुई है, वह किस थाने के अंदर है. काफी बात विचार के बाद आमस थाने के अंदर ही यह जगह निकला. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों की मांग घटनास्थल पर अंडरपास बनाने की थी.