सीडड्रील से की गयी रोपनी से किसानों को हुआ लाभ गणेशपुर में अभिषेक प्रजाति के धान की रोपनी व कटाई का किया गया आकलन (फोटो नंबर-23)कैप्शन- जानकारी देते जिला कृषि पदाधिकारी औरंगाबाद (नगर) बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी पटना द्वारा चलायी जा रही अभियान इरास परियोजना के अंतर्गत सीडड्रील से रोपी गयी धान की फसल से किसान काफी लाभांवित है. शुक्रवार को इरास परियोजना द्वारा देव प्रखंड के गणेशपुर गांव में सीडड्रील द्वारा रोपनी की गयी अभिषेक प्रजाति के धान की कटाई एवं आकलन किया गया. इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि सीडड्रील द्वारा रोपनी की गयी फसल से किसानों को काफी लाभ मिलता है. इसमें किसानों को ज्यादा परेशानी व मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है. मशीन द्वारा रोपनी के बाद निश्चित समय के बाद खरपतवारनाशी दवा का छिड़काव, निकोनी, पेडिमेथलीन एवं निस्पैरीबैग सोडियम का प्रयोग किया जाता है. इस रोपनी के लिये किसानों को आगे आने की जरूरत है. इसमें ज्यादा मजदूर व पानी की भी आवश्यकता नहीं होती है. कम समय में अच्छी पैदावर होती है. अधिकारियों ने कहा कि इरास परियोजना चलाकर इस संबंध में किसानों को जागरूक करते हुए उन्हें रोपनी,कटाई सहित अन्य चीजों की जानकारी दी जा रही है. औरंगाबाद जिले के तीन प्रखंड मदनपुर, देव एंव बारुण के 22 गांवों में यह अभियान चलाया गया है, जिससे किसान काफी लाभांवित है और सभी प्रखंडों के किसानों को भी इससे संबंधित जानकारी दी जायेगी. इस मौके पर सूखदेव महतो सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे. जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि मदनपुर के दो एनजीओ के सदस्य एवं 120 किसानों ने इसमें सक्रिय भूमिका में हैं. उत्पादन आकलन में पाये गये आकड़ों के अनुसार प्रदर्शन प्रक्षेत्र में 53.79 एवं कंट्रोल प्रक्षेत्र में 4089 प्रति हेक्टेयर उत्पादन प्राप्त हुआ है. इसमें कई प्रजाति के फसल लगाये जा सकते हैं.
Advertisement
सीडड्रील से की गयी रोपनी से किसानों को हुआ लाभ
सीडड्रील से की गयी रोपनी से किसानों को हुआ लाभ गणेशपुर में अभिषेक प्रजाति के धान की रोपनी व कटाई का किया गया आकलन (फोटो नंबर-23)कैप्शन- जानकारी देते जिला कृषि पदाधिकारी औरंगाबाद (नगर) बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी पटना द्वारा चलायी जा रही अभियान इरास परियोजना के अंतर्गत सीडड्रील से रोपी गयी धान की फसल से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement