21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब लाभुकों को बैंक खाते से पेंशन

अब लाभुकों को बैंक खाते से पेंशन (फोटो नंबर-28) परिचय-बैठक मंे बीडीओ व अन्य कर्मी अंबा (औरंगाबाद) पेंशन के लिए लाभुकों को अंबा पंचायत व प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. रुपये का भुगतान अब बैंक खाते के माध्यम से किया जायेगा. इसके लिए लाभुकों को शून्य बाइलेंस पर बैंक में खाता खुलवाने का […]

अब लाभुकों को बैंक खाते से पेंशन (फोटो नंबर-28) परिचय-बैठक मंे बीडीओ व अन्य कर्मी अंबा (औरंगाबाद) पेंशन के लिए लाभुकों को अंबा पंचायत व प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. रुपये का भुगतान अब बैंक खाते के माध्यम से किया जायेगा. इसके लिए लाभुकों को शून्य बाइलेंस पर बैंक में खाता खुलवाने का निर्देश बीडीओ ने पंचायत सचिवों को बैठक में दिया. उन्होंने कहा कि नगद वितरण करने में कर्मचारियों के साथ-साथ लाभुकों को भी परेशानी होती है. अगली बार पेंशन वितरण से पहले सभी लाभुक का खाता अनिवार्य रूप से होने की बात बीडीओ ने कही. बैठक में राशन-केरोसिन संबंधित शेष बचे कूपन का वितरण एक सप्ताह के अंदर करने को कहा गया. पंचायत से जुड़े अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए बीडीओ ने सभी पंचायत सचिवों को तीन दिन के अंदर खर्च किये गये रुपये का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया. जिन पंचायत के प्रतिनिधियों को भत्ता नहीं मिल पाया है उसे भी जल्द देने की बात कही. बीडीओ ने कहा कि जिन पंचायत में डीजल अनुदान रुपये नहीं भेजी गयी है उसके लिए जिला से डिमांड किया गया है. रुपये उपलब्ध होते ही उन पंचायतों के किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा. इस मौके पर प्रभारी बीएओ यदुनंदन यादव, अर्जुन सिंह, विजय सिंह व अनिल कुमार सिंह आदि थे.शनिवार को डीएम करेंगे प्रखंड कार्यालयों की जांच : जिला पदाधिकारी कंवल तनुज प्रत्येक शनिवार को ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण करेंगे. इसका पत्र बीडीओ को उपलब्ध कराया गया है. शनिवार को कोई भी प्रखंड की जांच करेंगे. पत्र में सभी वरीय पदाधिकारी को अपने-अपने संबंधित प्रखंड में मंगलवार को जाकर प्रखंड में चल रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करने व प्रखंड स्तर पर आयोजित जनता दरबार में शामिल होने का निर्देश भी डीएम ने दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें