21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद निधि से मिला एंबुलेंस पड़ा है बेकार

सांसद निधि से मिला एंबुलेंस पड़ा है बेकार अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है एंबुलेंस दाउदनगर (अनुमंडल) तत्कालीन सांसद महाबली सिंह द्वारा सांसद निधि से जून 2012 में उपलब्ध कराया गया अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जीवन रक्षक एंबुलेंस बेकार पड़ा हुआ है. बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तत्कालीन सांसद ने यह एंबुलेंस उपलब्ध […]

सांसद निधि से मिला एंबुलेंस पड़ा है बेकार अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है एंबुलेंस दाउदनगर (अनुमंडल) तत्कालीन सांसद महाबली सिंह द्वारा सांसद निधि से जून 2012 में उपलब्ध कराया गया अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जीवन रक्षक एंबुलेंस बेकार पड़ा हुआ है. बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तत्कालीन सांसद ने यह एंबुलेंस उपलब्ध कराया था. लेकिन, यह सिर्फ उद्घाटन के दिन ही सड़क पर उतर पाया. उसके बाद पीएचसी में एक किनारे इसे खड़ा कर दिया गया है. एंबुलेंस में लगे अत्याधुनिक उपकरण बेकार पड़े हुए हैं. एंबुलेंस पर पर धूल के परत जमे हैं. लोगों का कहना है कि यदि इसे चालू कराया जाता तो यह चलता -फिरता अस्पताल साबित होता. किसी भी आपात स्थिति में तत्कालीन स्तर पर इसका लाभ लोगों को मिल पाता. विभागीय सूत्रों का कहना है कि इंश्यूरेंस व रोड परमिट समेत अन्य कागजात संबंधित कार्य संपन्न कराने में लगभग ढाई से तीन लाख रुपये तक खर्च होंगे. तभी यह सड़क पर आ सकता है. वहीं, इसके संचालन के लिए प्रशिक्षित कर्मियों की आवश्यकता होगी. यह दोनों काम जिला स्तर से ही संभव है. स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेम प्रकाश दिवाकर ने बताया कि इस संबंध में जिला स्वास्थ्य समिति से पत्र व्यवहार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें