21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंक्ति में फसल बुआई पर जोर

औरंगाबाद (कोर्ट) : कृषि विभाग के तत्वावधान में रबी अभियान 2013-14 के तहत आत्मा के द्वारा जिला स्तरीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. गुरुवार को आयोजित इस कर्मशाला सह प्रशिक्षण शिविर में जिले के सभी प्रखंड के बीएओ, कृषि समन्वयक, कृषि सलाहकार व किसानों ने भाग लिया. इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी […]

औरंगाबाद (कोर्ट) : कृषि विभाग के तत्वावधान में रबी अभियान 2013-14 के तहत आत्मा के द्वारा जिला स्तरीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. गुरुवार को आयोजित इस कर्मशाला सह प्रशिक्षण शिविर में जिले के सभी प्रखंड के बीएओ, कृषि समन्वयक, कृषि सलाहकार किसानों ने भाग लिया.

इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने दीप जलाकर किया. इस कार्यक्रम में उपस्थित किसानों कृषि समन्वयक, किसान सलाहकारों को विभाग की ओर से चलायी जा रही सभी योजनाओं की बारे में जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के दौरान किसी भी फसल की बुवाई पंक्ति में करने की सलाह दी गयी.

सीडी कैसेट के माध्यम से भी उपस्थित लोगों को खेती से संबंधित तकनीकी जानकार दी गयी. डीएम ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाएं जिस तरह से लागू की गयी हैं, इससे उत्पादन में काफी फर्क आया है और कई सालों पूर्व की अपेक्षा इस नयी तकनीकी के द्वारा पैदावार बेहतर हुई है.

उन्होंने कहा कि सही तरीके से खेती करने से किसानों को आर्थिक स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा.

डीएम ने कृषि विभाग के सभी पदाधिकारियों अधिकारियों से कहा कि किसानों को योजनाओं की अधिक से अधिक लाभ मिले यह सुनिश्चित की जाये. छोटे बड़े सभी किसानों को विभाग की ओर से मिलने वाली अनुदान का भी लाभ मिलनी चाहिए. साथ ही विभाग की लक्ष्य को भी पूरी करने की कोशिश हो.

इस मौके जिपं अध्यक्ष रंजू देवी,आत्मा के परियोजना निदेशक विजय पंडित, डीएओ शैलेंद्र कुमार ओझा, जिला पार्षद इंदू देवी, कृषि वैज्ञानिक डॉ राजीव कुमार, उप परियोजना निदेशक श्रवण कुमार, सहायक मिट्टी जांच रसायनक जयनाथ प्रसाद, कनीय पौधा संरक्षक पदाधिकारी अजय कुमार वर्मा, नोडल पदाधिकारी सुरेश प्रसाद गुप्ता, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार, आलोक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें