औरंगाबाद (ग्रामीण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा पंचायत अंतर्गत रेणु बिगहा गांव में रविवार की रात चोरी की घटना घटी है. अज्ञात चोरों ने दीपनारायण सिंह के घर हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. यह घटना साढ़े 12 बजे रात में घटी है. गृहस्वामी दीपनारायण सिंह ने बताया कि हम सभी परिवार छत पर सोये हुए थे.
अज्ञात चोरों ने चहारदीवारी को फांद कर घर में प्रवेश कर गये. घर में रखे दो बक्से को तोड़ दिया. इसमें रखे 12 हजार रुपये नकद, सोने का चेन, दो कानबाली, चांदी के पायल और 20 से अधिक महिलाओं की साड़ी सहित एक लाख रुपये से अधिक का समान चूरा ले गये. जाते-जाते घर के चार बक्सा को लेते गये, जिसे गांव से उतर श्मशान भूमि पर जाकर उसे तोड़ दिया. उसमें रखे समान को लेकर चलते बने और बक्सा को छोड़ दिया.
गृहस्वामी द्वारा घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गयी है. इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.