Advertisement
पिकअप व मैजिक की टक्कर में छह जख्मी
औरंगाबाद (ग्रामीण) : राष्ट्रीय राज मार्ग दो पर बारुण थाना क्षेत्र के टेंगरा गांव के समीप मैजिक व पिकअप वैन के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में छह लोग जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी हुए डोमन ठाकुर निवासी करमा पांडेय, रामरूप यादव निवासी बेटुला, रामेश्वर यादव निवासी लोहड़ी और कामेश्वर यादव निवासी डिंगराही, […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : राष्ट्रीय राज मार्ग दो पर बारुण थाना क्षेत्र के टेंगरा गांव के समीप मैजिक व पिकअप वैन के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में छह लोग जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी हुए डोमन ठाकुर निवासी करमा पांडेय, रामरूप यादव निवासी बेटुला, रामेश्वर यादव निवासी लोहड़ी और कामेश्वर यादव निवासी डिंगराही, थाना गोह को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया.
ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सक एसएम कपूर ने बताया कि डोमन ठाकुर और रामरूप यादव की स्थिति गंभीर देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया गया है. अन्य जख्मियों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
घटना गुरुवार की शाम की है. सभी जख्मी एक ही परिवार से संबंधित है और आपस में सभी रिश्तेदार हैं. जख्मी कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि बारुण थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव में अपनी बहू को दशहरा के मौके पर कपड़ा पहुंचाने गये थे. लौटने के दौरान मैजिक वाहन एक पिकअप से टकरा गयी. इधर, घटना की सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस पहुंची और जख्मियों का फर्द बयान लिया. इधर, जख्मी कामेश्वर ने यह भी बताया कि मैजिक वाहन का चालक शराब के नशे में था इस कारण यह घटना घटी.
घटना के बाद अस्पताल में दिखी कुव्यवस्था, गार्ड ने काटी परची
सदर अस्पताल की कुव्यवस्था किसी से छिपी नहीं है. जब भी कोई घटना घटती है और जख्मियों की संख्या अधिक होती है तो अस्पताल की व्यवस्था की पोल खुल जाती है. गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ. दशहरा होने के कारण इमरजेंसी वार्ड में एक चिकित्सक को इतने बड़े अस्पताल में इलाज के लिए रखा गया था. टेंगरा गांव के पास पिकअप और मैजिक में हुई टक्कर के बाद जब एक साथ आधे दर्जन जख्मी अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सा व्यवस्था की पोल खुल गयी. ड्यूटी परकार्यरत चिकित्सक डॉ एसएम कपूर इलाज कर रहे थे तो अस्पताल में ही कार्यरत सेना के अवकाश प्राप्त जवान व गार्ड प्रमोद कुमार परची काट रहे थे. इलाज में भी हाथ बटाया. इमरजेंसी वार्ड में परची काटने वाला भी नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement