11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां के जयघोष के साथ हुआ प्रतिमाओं का विसर्जन

शोभायात्रा निकाल कर प्रतिमाओं का किया गया विसर्जन अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का लेते रहे जायजा दाउदनगर (अनुमंडल) : अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में विजयादशमी का त्योहार आस्था व परंपरा पूर्वक धूमधाम से मनायी गयी. हर तरफ उत्साह का माहौल रहा. भक्तिमय वातावरण में पूरे धूमधाम से दुर्गा पूजा की गयी. पूजा पंडालों में बुधवार […]

शोभायात्रा निकाल कर प्रतिमाओं का किया गया विसर्जन
अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का लेते रहे जायजा
दाउदनगर (अनुमंडल) : अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में विजयादशमी का त्योहार आस्था व परंपरा पूर्वक धूमधाम से मनायी गयी. हर तरफ उत्साह का माहौल रहा. भक्तिमय वातावरण में पूरे धूमधाम से दुर्गा पूजा की गयी.
पूजा पंडालों में बुधवार को हवन के बाद पूर्णाहुति देकर नवरात्र पाठ का समापन किया गया. गुरुवार को पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का नगर शोभायात्रा निकाल कर अमृत बिगहा स्थित तालाब में विसर्जन किया गया. विसर्जन का सिलसिला गुरुवार की देर रात तक चलता रहा.
हर तरफ जय मां दुर्गे के जयघोष सुनायी देते रहे. पूजा समितियों से जुड़े श्रद्धालु जुलूस के साथ भक्ति गीतों पर झूमते एवं मां का जयघोष करते हुए शहर के निर्धारित रास्तों से गुजरते हुए विसर्जन स्थल तक पहुंचे और मां दुर्गा व मां काली की प्रतिमाओं का विसर्जन किया. विजयादशमी को लेकर स्थानीय हनुमान मंदिर को भी भव्य व आकर्षक ढंग से सजाया गया था.
हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंच कर हनुमान मंदिर, श्रीराम मंदिर, सोनतटीय क्षेत्र स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर समेत अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना की. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन समीपवर्ती तालाबों में किया गया. इस प्रकार मां की प्रमिमाओं का विसर्जन के साथ ही विजयादशमी का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हो गया.
की गयी कन्या पूजा
नवरात्र पाठ के समापन के बाद विभिन्न पूजा पंडालों एवं श्रद्धालुओं द्वारा कुंवारी कन्याओं का पूजन किया गया. आस्था व परंपरापूर्वक उनका पूजन किया गया. इसके बाद उन्हें भोजन कराया गया और वस्त्र आदि प्रदान किया गया. पुरानी शहर के शिव मंदिर दुर्गा पूजा समिति, अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित पंचदेव मंदिर, सूर्य मंदिर तालाब के पास स्थित छात्र न्यू यूनियन क्लब समेत अन्य पूजा पंडालों में भी कन्या पूजा की गयी.
महाआरती का हुआ आयोजन
दुर्गा पूजा के अवसर पर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा स्थापित पूजा
पंडालों में महाआरती का भी आयोजन किया गया. जिसमें श्रद्धालुओं ने पहुंच कर मां दुर्गा की आरती की. पुराना शहर संगत में नवयुवक संघ समिति द्वारा स्थापित पूजा स्थल पर
सप्तमी, अष्टमी व नवमी को महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुआें ने भाग लिया. भगवान प्रसाद
शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के सचिव डाॅ प्रकाश चंद्रा, सामाजिक कार्यकर्ता चिंटू मिश्रा, संजय प्रसाद,रामजी प्रसाद ,विकास कुमार ,पवन कुमार, मुकेश मिश्रा, पंकज कुमार समेत अन्य लोगों ने आयोजन को सफल बनाया . रामजी प्रसाद व मिथलेश प्रसाद ने 10 दिनों काव्रत रखा.
सुरक्षा में तैनात हैं पुलिस के जवान
दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर सख्त सुरक्षा व्यवस्था दिखी. सप्तमी से ही सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सख्त दिख रही थी. दाउदनगर के 27 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किये गये थे. अर्धसैनिक बलों को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया था.
पुलिस द्वारा सघन गश्ती की जा रही थी. शहर के प्रमुख स्थानों पर अर्धसैनिक बल की तैनाती थी. अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार, बीडीओ अशोक प्रसाद, थानाध्यक्ष पंकज कुमार समेत अन्य पदाधिकारी स्वयं घूमते रहे. विजयादशमी के बाद प्रशासन अब मोहर्रम शांतिपूर्वक संपन्नकराने में जुट गयी है. दशहरा की तरह ही जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें