कुटुंबा (औरंगाबाद) : कुटुंबा थाना क्षेत्र के नरेंद्र खाप गांव की बच्चियों के साथ छेड़छाड़ व अभद्र व्यवहार करने को लेकर उक्त गांव निवासी कामता प्रसाद ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है और जगदीपुर गांव निवासी पवन सिंह, पिंटू कुमार, बिट्ट कुमार,सगीर अंसारी तथा मारपीट करने के मामले में आरोपित के परिजन मंटू सिंह व महेंद्र सिंह को नामजद आरोपित बनाया है.
प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि मंगलवार की सुबह गांव की पांच लड़कियां दूसरे जगह से गांव की तरफ आ रही थीं. इसी क्रम में चारों आरोपित लड़कियों से र्दुव्यवहार कर रहे थे. सूचक ने लड़कियों की आवाज को सुन कर वहां पहुंचा.
उसी क्रम में नरेंद्रखाप गांव के अरुण सिंह लड़कियों की सुरक्षा के ख्याल से टेंपो लेकर वहां पहुंचे. आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट की. पुलिस ने कांड संख्या 113/13 दर्ज कर सभी आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई करने में जुट गयी है. थानाध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. सभी आरोपित फरार हैं.