पाकुड़ : तत्कालीन एसडीओ शशि प्रकाश झा के खिलाफ राज्यपाल व मुख्य सचिव झारखंड सरकार ने जांच के ओदश दिये हैं. पाकुड़ न्यायालय परिसर में कार्यरत अधिवक्ताओं के न्यायालय परिसर में बने अस्थायी कुटीर को जबरन हटाने व अधिवक्ताओं के साथ अमर्यादित व्यवहार करने के मामले में राज्यपाल व मुख्य सचिव झारखंड सरकार ने जांच के आदेश दिये हैं.
गौरतलब हो कि झारखंड बार काउंसिल ने इस प्रकरण को लेकर झारखंड सरकार को पत्र भेजा था. जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मो मोहिउद्दीन व सचिव दीपक ओझा ने पत्र के माध्यम से तत्कालीन एसडीओ के कार्यशैली के बारे में शिकायत की थी.