औरंगाबाद (ग्रामीण) : एनएच 98 पर जम्होर थाना क्षेत्र के पटनवा गांव के समीप ट्रक व मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी.जबकि, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. मृतक राहुल कुमार रोहतास जिले के राजपुर थाना अंतर्गत कपसिया गांव का रहने वाला था.
जबकि जख्मी युवक तेज प्रताप सिंह भी इसी गांव का रहने वाला है. यह घटना सोमवार की रात 10 बजे के करीब घटी है. जानकारी के अनुसार, राहुल कुमार अपने दोस्त तेजप्रताप सिंह के साथ एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने ससुराल दाउदनगर थाना क्षेत्र के पसवा गांव जा रहा था.
जैसे ही पटवना गांव के समीप पहुंचा कि ट्रक से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गयी. घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना जम्होर पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लायी.
अस्पताल के चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. वाराणसी जाने के क्रम में ही राहुल की मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर मंगलवार की सुबह दोनों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. जम्होर पुलिस ने राहुल के शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दी है.