हसपुरा (औरंगाबाद) : अहियापुर पंचायत के मुटुर बिगहा गांव के मतदाताओं ने बैठक कर वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. बैठक की अध्यक्ष जगदेव सिंह ने की व संचालन सहदेव सिंह ने किया. गांव के सुधीर कुमार, मुन्ना कुमार, विजय कुमार, कामेश्वर सिंह, शांति देवी, फुलझरिया देवी, सुकेशरी देवी, देवमति देवी, दुखनी देवी, सरिता देवी, प्रतिमा देवी, बिंदा सिंह, रामदेव सिंह, चंद्रमण सिंह, नरेश सिंह व मुकेश सिंह समेत कई मतदाताओं ने कहा कि चुनाव के समय भी प्रत्याशी वोट मांगने नहीं आते हैं. जब किसी प्रत्याशी का चेहरा नहीं देखा तो वोट किसे देंगे.
बूथ भी गांव से एक किलोमीटर दूर प्रणपुरा गांव के मिडिल स्कूल में है. जहां पहुंचने के लिये सुगम रास्ता भी नहीं है. किसी जनप्रतिनिधियाें ने गांव की समस्याओं को नहीं देखा. सलेमपुर एवं टाल गांव के बीच माली नहर वितरणी से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर है. नहर पर पहुंचने के लिए पगडंडी का सहारा लेना पड़ता है. गरमी में आना -जाना तो हो जाता है. लेकिन बरसात के दिनों में गांव से निकलना मुश्किल हो जाता है. सबसे अधिक परेशानी लड़कियों स्कूल जाने में होती है.