14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे

– श्रद्धालुओं के लिए की जायेगी पूरी व्यवस्था – देव के सभी पथों की होगी मरम्मत – श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई परेशानी – मेला क्षेत्र में खुलेंगे सात स्वास्थ्य कैंप औरंगाबाद (नगर) : देव कार्तिक छठ मेले की तैयारी पर शनिवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में प्रशासनिक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अभिजीत […]

– श्रद्धालुओं के लिए की जायेगी पूरी व्यवस्था

– देव के सभी पथों की होगी मरम्मत

– श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई परेशानी

– मेला क्षेत्र में खुलेंगे सात स्वास्थ्य कैंप

औरंगाबाद (नगर) : देव कार्तिक छठ मेले की तैयारी पर शनिवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में प्रशासनिक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने की. बैठक के दौरान पूर्व सहकारिता मंत्री स्थानीय विधायक रामाधार सिंह भी उपस्थित थे.

जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और देव में लगनेवाले मेले के बारे में जानकारी ली. जिलाधिकारी ने कहा कि सात नवंबर को मेला का उद्घाटन प्रभारी मंत्री करेंगे. उन्होंने कहा, मेले में आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी.

देव जाने वाली सभी पथों को मरम्मत कराया जायेगा. पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. 18 टैंकर 240 चापाकल मेला क्षेत्र में रहेंगे. 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जायेगी.

जजर्र तार पोल को शीघ्र बदलने का निर्देश दिया. केरोसिन का वितरण किया जायेगा. पर्याप्त मात्र में दूध की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में सात स्वास्थ्य कैंप खोले जायेंगे. इसमें चार एम्बुलेंस के साथ महिला पुरुष चिकित्सक रहेंगे. ताकि मेले में आनेवाले लोगों का जरूरत पड़ने पर इलाज भी हो सके.

मेले के दौरान कोई वाहन मंदिर तालाब तक नहीं जा पायेगा. सूर्य कुंड तालाब में दो नावों की व्यवस्था भी की गयी है.

सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्काउट गाइड निजी सुरक्षा एजेंसी एसआइएस के जवान को लगाया जायेगा. विधि व्यवस्था की पूरी जिम्मेवारी एसडीओ एसडीपीओ पर होगी.

सड़क तालाब के पास जो अतिक्रमण है, उसे मुक्त कराया जायेगा. इसके अलावे नियंत्रण कक्ष खोला जायेगा.

यही नहीं तालाब के पास जो यात्री शेड है, उसे अतिक्रमणमुक्त करने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया. इस दौरान मेला क्षेत्र में 50 अस्थायी शौचालय लगाने का भी निर्णय लिया गया. सभी पथों पर प्रकाश की व्यवस्था रहेगी. मेला में किसी प्रकार कोई घटना हो, इसके लिए पूरा मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. बैठक में एडीएम प्रवीण कुमार झा, एसडीओ राजीव रौशन, एएसपी प्रणव कुमार प्रवीण, डीसीएलआर धनंजय कुमार, वरीय उप समाहर्ता संजय कुमार, विजयंत, कुमारी अनुपम, जिला पार्षद सदस्य मनोरमा देवी, प्रमुख ममता देवी, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार शुक्ल, योजना पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, परिवहन पदाधिकारी सत्येंद्र मिश्र, देव बीडीओ अभय कुमार, मुखिया उमा देवी, कार्यक्रम पदाधिकारी सतीश कुमार, भरत ठाकुर, नंद किशोर मेहता सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें