29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में घुस कर पीटा, लूटपाट

औरंगाबाद (कोर्ट) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरथौली शरीफ गांव में बुधवार की रात घर में घुस कर मारपीट किये जाने के बाद लूटपाट की गयी है. मारपीट की घटना में कुल आठ लोग जख्मी हुए हैं. जख्मी अशोक पासवान, संजय पासवान, कामेश्वर पासवान, मंटू पासवान, अरुण पासवान, उमाकांत पासवान, खेलावन पासवान को परिजनों के […]

औरंगाबाद (कोर्ट) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरथौली शरीफ गांव में बुधवार की रात घर में घुस कर मारपीट किये जाने के बाद लूटपाट की गयी है. मारपीट की घटना में कुल आठ लोग जख्मी हुए हैं.

जख्मी अशोक पासवान, संजय पासवान, कामेश्वर पासवान, मंटू पासवान, अरुण पासवान, उमाकांत पासवान, खेलावन पासवान को परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया. इनमें कामेश्वर, मंटू और अरुण पासवान को प्रारंभिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल रेफर कर दिया.

जख्मियों ने बताया कि गांव के ही शीतलदेव राम, राजेंद्र राम, कमलेश राम, हरिकिशुन राम, लक्ष्मण राम ने अज्ञात लोगों के साथ घर में घुस कर मारपीट की. इस क्रम में नकद राशि कुछ जेवरात सहित एक लाख से ऊपर के समान लूट लिये. इस घटना से संबंधित प्राथमिकी दोनों पक्षों द्वारा मुफस्सिल थाना में दर्ज करायी गयी है. पहली प्राथमिकी जख्मी अशोक पासवान के बयान पर धारा 147,148,149,341,323,324,307,379 भादवि के तहत कांड संख्या 255/13 दर्ज की गयी है. इसमें शीतलदेव राम, धीरेंद्र राम, कमलेश प्रसाद, दिनेश प्रसाद, अखिलेश प्रसाद, तारकेश्वर राम सहित 18 लोगों को आरोपित बनाया गया है. जबकि रामरूप राम के बयान पर कांड संख्या 256/13 दर्ज की गयी है.

इसमें अरुण पासवान, खेलावन पासवान, उमाकांत कुमार, सोनू कुमार, अशोक पासवान, विनय पासवान सहित 17 लोगों को आरोपित बनाया गया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष नंद किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई शुरु कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें