29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन के खिलाफ फूटा गुस्सा

औरंगाबाद (ग्रामीण) : बंगाल की खाड़ी से उठी चक्रवात फैलिन का कहर औरंगाबाद में भी दिखा. लगातार हुई बारिश से दशहरा का उत्साह फीका पड़ गया. अष्टमी की रात से दशमी की सुबह तक बारिश ने शहर की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. हवा के तेज झोंके से शहर के शाहपुर, बराटपुर, नावाडीह, […]

औरंगाबाद (ग्रामीण) : बंगाल की खाड़ी से उठी चक्रवात फैलिन का कहर औरंगाबाद में भी दिखा. लगातार हुई बारिश से दशहरा का उत्साह फीका पड़ गया. अष्टमी की रात से दशमी की सुबह तक बारिश ने शहर की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. हवा के तेज झोंके से शहर के शाहपुर, बराटपुर, नावाडीह, न्यू एरिया मुहल्ला में घरों पर लगे बोर्ड उखड़ कर हवा में उड़ गये.

टिकरी मुहल्ला और बिराटपुर में बारिश का पानी तीन दर्जन मकानों में घूस गया. मुहल्लवासियों के आवागमन का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया. टिकरी रोड पर तीन से चार फीट पानी का बहाव घंटों जारी रहा. इसी तरह शाहपुर, आजाद नगर, बराटपुर में बारिश का पानी घरों में घुस गया.

बराटपुर नाले पर मुहल्ले में भी घुसा पानी

दो दिनों तक हुई लगातार बारिश ने बराटपुर नाला पर के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. अरविंद प्रसाद, ओम प्रकाश गुप्ता, श्याम मेहता, त्रिभुवन प्रसाद सिन्हा, शिव प्रसाद गुप्ता, संजय प्रसाद गुप्ता, कामेश्वर प्रसाद मेहता, अजय मेहता के घर में पानी घुस गया. इन सभी लोगों के आवागमन का रास्ता बंद हो गया है.

इससे आक्रोशित लोगों ने स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध आक्रोशित नारे लगाये. नाला पर के निवासियों का कहना था कि जब भी बारिश होती है नाला का पानी जाम होने के कारण घर में घुस जाता है. इस समस्या से कई बार नगर परिषद का ध्यान आकृष्ट कराया गया. लेकिन, नतीजा कुछ भी नहीं निकला. इन लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि यदि यही स्थिति रही, तो हमलोग भूख हड़ताल करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें