औरंगाबाद (नगर) : देव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सक डॉ सुजीत मनोहर के साथ देव पंचायत के पूर्व मुखिया पति सुधीर सिंह चंद्रवंशी निवासी बरई बिगहा ने अस्पताल में घुस कर रंगदारी की मांग करते हुए गाली गलौज किया. जब चिकित्सक ने इसका विरोध किया, तो उसके साथ सुधीर सिंह चंद्रवंशी ने मारपीट की.
घटना के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गयी. घटना के विरोध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सक कार्य बहिष्कार कर गिरफ्तारी की मांग करने लगे. आनन–फानन में देव पुलिस बरई बिगहा गांव पहुंची, जहां से चिकित्सक से रंगदारी मांगने वाले पूर्व मुखिया के पति सुधीर सिंह चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया.
यह घटना मंगलवार की दोपहर की है. घटना की पुष्टि करते हुए देव थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि चिकित्सक अस्पताल में मरीजों का इलाज कर रहे थे. इसी बीच पूर्व मुखिया पति द्वारा मारपीट की गयी. देव थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मारपीट व रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.