औरंगाबाद (कोर्ट) : सदर अस्पताल में कुछ दिन पूर्व ही मिला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस शुरुआती दौर में ही फेल साबित हुआ. इसका पता लोगों को तब चला, जब भू अजर्न पदाधिकारी गजेंद्र मिश्र को दिल का दौरा पड़ने के बाद बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र ले जाने के क्रम में इस एंबुलेंस में उपलब्ध सुविधाएं फेल साबित हुईं.
भू अजर्न पदाधिकारी को दिल का दौरा पड़ने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां सीएस परशुराम भारती ने सुविधाओं को देखते हुए उसी एडवांस एंबुलेंस से उन्हें बाहर भेजने की व्यवस्था की. यह एंबुलेंस महाराजगंज रोड में ही पहुंचा था कि फिर इसे वापस सदर अस्पताल लाया गया.
अस्पताल में पहुंचने के बाद लोगों को जानकारी मिली कि इस एंबुलेंस में सुविधाएं बेकार है. एसी से लेकर वेंटीलेटर तक काम नहीं कर रहा था. बाद में उन्हें 102 एंबुलेंस से भेजा गया. सीएस ने बताया कि इस एडवांस एंबुलेंस में कुल छह कर्मी रहते हैं, जिन्हें पहले ही जांच कर लेनी चाहिए थी. उनके बारे में शिकायत की जायेगी.