औरंगाबाद/रफीगंज/गोह : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर अपने ही अंदाज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दी है कि अगर उनमें हिम्मत है, तो वह अपने साथ बैनर व पोस्टरों में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को भी दिखाएं. उन्होंने सवाल पूछा कि यह कैसा गंठबंधन है, जिसमें एक ही नेता (नीतीश) को जनता के सामने पेश किया जा रहा है.
गया के गांधी मैदान में नौ अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होनेवाली परिवर्तन रैली को सफल बनाने के लिए एनडीए कार्यकर्ताओं का आह्वान करने औरंगाबाद, रफीगंज व गोह पहुंचे नवादा के सांसद सह केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 1990 से हम लालू प्रसाद के जंगलराज के खिलाफ लड़ रहे हैं.