13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारी ईमानदारी से करें काम, मिलेगा इनाम : डीएम

औरंगाबाद:मंगलवार की शाम 47वें जिलाधिकारी के रूप में नव पदस्थापित 2010 बैच के आइएएस अधिकारी कंवल तनुज ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में अपर समाहर्ता सुरेश प्रसाद साह से प्रभार ग्रहण किया. इस दौरान सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. प्रभार ग्रहण करने के उपरांत डीएम ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर कहा कि सभी […]

औरंगाबाद:मंगलवार की शाम 47वें जिलाधिकारी के रूप में नव पदस्थापित 2010 बैच के आइएएस अधिकारी कंवल तनुज ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में अपर समाहर्ता सुरेश प्रसाद साह से प्रभार ग्रहण किया. इस दौरान सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. प्रभार ग्रहण करने के उपरांत डीएम ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर कहा कि सभी अधिकारी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करे. ताकि विकास के कार्यो को गति दी जा सके.

डीएम ने कहा कि यह जिला नक्सल प्रभावित है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की किरणों को पहुंचा कर रास्ते से भटके लोगों को समाज के मुख्य धारा में वापस लाया जाये. इनके अलावे विधानसभा का चुनाव भी शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराना हम सबों की जिम्मेवारी बनती है. डीएम ने पदाधिकारियों से कहा आप निर्भीक होकर कार्य करे. जो पदाधिकारी अच्छा कार्य करेंगे उन्हें सम्मानित करने के लिए सरकार व विभाग के पास पत्रचार किया जायेगा और जो काम में लापरवाही बरतेंगे उन पर कार्रवाई भी होगी. डीएम के पदभार ग्रहण करने के समय डायरेक्टर विजय कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम अनुग्रह सिंह, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार मुकुल, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, डीटीओ किशोरी चौधरी, डीपीओ राजेश कुमार, डीसीएलआर धनंजय कुमार, डीपीआरओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें