ओबरा (औरंगाबाद): प्रखंड मुख्यालय स्थित एकमात्र महिला कॉलेज में नामांकन के लिए इन दिनों छात्रओं की भीड़ उमड़ रही है. हर रोज नामांकन फॉर्म जमा करने के लिए छात्राओं की लंबी कतार दिख रही है.
विद्यालय के शिक्षक प्रो अटल बिहारी ने बताया कि नामांकन लेनेवाली छात्राओं को सरकार प्रायोजित पोशाक, साइकिल व छात्रवृत्ति योजना का लाभ मुहैया कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्च माध्यमिक), पटना, की तरफ से कॉलेज को मैट्रिक व इंटर की पढ़ाई के लिए मान्यता दी गयी है. उन्होंने बताया कि कॉलेज में नौवीं कक्षा से लेकर इंटर (आइए व आइसी) समेत अन्य विषयों में नामांकन जारी है. यह नामांकन पांच जुलाई तक चलेगा.
कॉलेज में 200 से अधिक छात्रओं का नामांकन हो चुका है. कॉलेज में 1500 सीटें हैं. मैट्रिक की परीक्षा द्वितीय श्रेणी से पास के छात्रओं के नामांकन जांच के आधार पर लिया जायेगा. विद्यालय की शिक्षिका अमृता कुमारी, सुनीता कुमारी, जितेंद्र पांडेय, अजीत कुमार शामिल थे.