नाला : नाला मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक निमाई चंद्र की अध्यक्षता में बुधवार को गांधी जयंती मनायी गयी. मंच संचालन सुब्रत कुमार चौधरी ने की. कार्यक्रम की शुरुआत गांधीजी की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया गया. विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इसमें संगीत में प्रथम मधुमिता कुमारी व डोली कुमारी, नृत्य में नीतू कुमारी, दौड़ में मामनी घोष व विशाल, भाषण में अर्पिता सेन, पायल बेसरा, सौरभ आये. वहीं निबंध में मामनी दत्त, सोमनाथ पाठक व प्रियाभद्र और चित्रंकन में कुंदन राणा, संजीता परवीन, रिया दास ने बाजी मारी. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर विमल कुमार सिंह, सुब्रत चौधरी, उत्तम सेन आदि मौजूद थे.