बांटे गये एक करोड़ 30 लाख रुपये के ऋण
औरंगाबाद (नगर) : गांधी जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय में विशेष केंद्रीय सहायता योजना अनुसूचित जाति जनजाति उप योजना नाबार्ड के संयुक्त देयता समूह समावेशन सह क्रेडिट लिंकेज शिविर का आयोजन किया गया.
इसका उद्घाटन बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री जीतन राम मांझी, नाबार्ड के महाप्रबंधक केबी राय, निदेशक राज नारायण लाल, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक महाप्रबंधक रंजन कुमार वर्मा, सचिव एसएम राजू, डीएम अभिजीत सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया.
इस दौरान शिविर में ओबरा, रफीगंज, मदनपुर प्रखंड के 30 पंचायत के 600 से अधिक महादलित परिवारों को आत्मनिर्भर बनने के लिए 20-20 हजार रुपये प्रति व्यक्ति ऋण के रूप में एक करोड़, 30 लाख रुपये का वितरण किया गया. लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री मांझी ने कहा कि सरकार बेरोजगार लोगों को रोजगार देने के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं चला रही है.
महादलित परिवार के लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने, आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऋण दी जा रही है. ताकि, लोग रोजगार कर सके. इसके साथ मंत्री ने पशुपालन व सब्जी की खेती करने पर भी जोर दिया. साथ ही कहा कि यदि विकास में इस तरह की योजना में सहयोग करेंगे, तो कोई महादलित रोजगार से वंचित नहीं रहेगा.
मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी शशि भूषण आर्य, वरीय उप समाहर्ता विजयंत, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार शुक्ल, जिला नाबार्ड पदाधिकारी अजय कुमार सिन्हा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अनिल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.