औरंगाबाद (नगर) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिला स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 4700 छात्र–छात्राओं ने भाग लिया. उन्हें दो ग्रुप में बांट कर परीक्षा लिया गया. परीक्षा स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित की गयी थी. परीक्षा में छात्रों से अधिक छात्राओं ने भाग लिया.
परीक्षा जिला मुख्यालय के सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित की गयी थी. विद्यार्थी परिषद संयोजक दीपक कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम 20 अक्तूबर को मेमोरियल कॉलेज में घोषित होगा. इस दौरान अच्छे अंक लानेवाले छात्र–छात्राओं का पुरस्कृत किया जायेगा.
परीक्षा को सफल बनाने में उज्ज्वल कुमार, दीपक कुमार, विवेक कुमार, निखिल कुमार, आंशु,सनोज, मंटू, शशि, सौरभ, मोनू सिंह, अमित पुजारी, कालीचरण, प्रकाश कुमार, सूरज कुमार, रीतिका कुमारी, प्रिया, प्रीति, कपिल, ममता पटेल, गोपाल, कृष्णा सिंह,चंदन, प्रिंस, सूरज, बिट्ट, आकाश, भानु प्रताप, राहुल, अनिल, गौरव, रंजन समेत अन्य लोगों की भूमिका रही.