14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घंटों जाम में फंसे रहे लोग

औरंगाबाद (नगर) : यदि आप घर से निर्धारित समय पर किसी कार्यक्रम में भाग लेने या ऑफिस में जा रहे हैं, तो हमेशा सावधान रहे. क्योंकि, आप शहर में कभी भी जाम में फंस सकते हैं. शहर की स्थिति यह है कि हर रोज पुरानी जीटी रोड पर रमेश चौक से लेकर धर्मशाला मोड़ तक […]

औरंगाबाद (नगर) : यदि आप घर से निर्धारित समय पर किसी कार्यक्रम में भाग लेने या ऑफिस में जा रहे हैं, तो हमेशा सावधान रहे. क्योंकि, आप शहर में कभी भी जाम में फंस सकते हैं. शहर की स्थिति यह है कि हर रोज पुरानी जीटी रोड पर रमेश चौक से लेकर धर्मशाला मोड़ तक जाम लगा रहता है. इससे लोगों को घंटों जाम में फंसे रहते हैं.

शुक्रवार को भी घंटों जाम में लोग फंसे रहे. बावजूद प्रशासन द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है. एक माह पहले जब नये अनुमंडल पदाधिकारी के रूप मे सुरेंद्र प्रसाद आये थे, तो लोगों में आस जगी थी कि अब जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. कुछ दिन लगातार एसडीओ द्वारा चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान से लोगों का यह भरोसा हकीकत में बदलता महसूस होने लगा, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उनका भरोसा हकीकत में बदलने के बजाये चूर-चूर हो गया. एसडीओ को अतिक्रमण अभियान रोकते ही फिर से शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

शुक्रवार की सुबह रमेश चौक पर घंटों देर जाम लगा रहा. इससे स्कूल छात्रों के साथ-साथ आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जबकि वहीं पर नगर थाना पुलिस की गश्ती दल थी. बावजूद जाम हटाने में कोई पहल नहीं की गयी. बल्कि मूकदर्शक बन कर देखती रही. यही स्थिति आये दिन रहती है. सबसे अधिक जाम रमेश चौक, धर्मशाला मोड़, महावीर मंदिर मोड़, जामा मसजिद के पास लगी रहती है. स्थानीय लोगों ने इसके खिलाफ लगातार कार्रवाई करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें