मदनपुर (औरंगाबाद) : स्थानीय थाना क्षेत्र के शिवगंज बाजार स्थित विनेश्वर प्रजापति की गाय ने एक विचित्र बछड़े को जन्म दिया है. इसके तीन आंख, दो मुंह, चार नाक हैं. सूचना मिलते ही पूरे इलाके से देखनेवाले लोगों की भीड़ लग गयी. लोग इसे शंकर अवतार, तो कोई ब्रह्म का अवतार मान कर फूल प्रसाद चढ़ाने लगे.
महिलाएं रोड़ी का तिलक लगा कर आरती उतारने लगीं. कई लोगों को यह कहते हुए सुना गया कि अगर यह बछड़ा जीवित रह जाता है, तो इसके पालनकर्ता को अन्न, धन, पुत्र लक्ष्मी, यश व कृति में काफी वृद्धि होगी.
पशुपालक विनेश्वर प्रजापति ने बताया कि यह गाय मेरे घर की ही बछिया थी. इसे बचपन से ही खूब लाड़–प्यार से पाला है. इस अद्भुत बछड़े के पैदा लेने से पूरा परिवार सौभाग्यशाली महसूस कर रहा है.