संवाददाता, औरंगाबाद
दिल्ली दुष्कर्मकांड में अक्षय ठाकुर सहित चार आरोपितों को फांसी की सजा सुनाये जाने के बावजूद दुराचारियों के मंसूबे पस्त नजर नहीं आ रहे. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि औरंगाबाद शहर में बुधवार को स्कूल गोइंग दो छात्रओं ने चलते ऑटो से कूद कर अपनी अस्मत बचायी. सदर अस्पताल में इलाज के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गयी. इस घटना से आम लोगों में भारी आक्रोश है. एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही आरोपित ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खखड़ा गांव निवासी चंद्रदीप पासवान की पुत्री पूजा कुमारी व उपेंद्र ठाकुर की पुत्री स्मिता कुमारी औरंगाबाद शहर के अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय की नौवीं की छात्र हैं. दोनों घर से पढ़ने के लिए औरंगाबाद आयी थीं. विद्यालय के लिए धर्मशाला मोड़ से ऑटो में रमेश चौक जा रही थीं, पर दोनों को अकेले देख चालक ने रमेश चौक पर ऑटो को नहीं रोका व महाराजगंज रोड से बाइपास की तरफ ले जाने लगा. छात्रओं ने चालक पर ऑटो रोकने का दबाव बनाया, तो उसने स्पीड और बढ़ा दी. दोनों छात्रओं ने ऑटो चालक की नीयत भांप ली व जेके होटल के समीप चलते ऑटो से उन्होंने बारी-बारी से छलांग लगा दी. घटना के बाद ऑटो चालक भाग निकला. जख्मी हालत में छटपटा रहीं दोनों छात्रओं को लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया. नगर थाना पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ के बाद पूरी घटना का खुलासा हुआ. इस घटना से शहर के लोगों में भारी आक्रोश है. इधर, पुलिस ने आरोपित ऑटो चालक को गिरफ्तार करने के लिए दबिश तेज कर दी है.