Advertisement
सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे होमगार्ड
औरंगाबाद (नगर) : रविवार को बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ की एक बैठक जिला समादेष्टा कार्यालय के प्रांगण में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता सत्यनारायण सिंह व देखरेख गुप्तेश्वर पाठक ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ओबरा के पूर्व विधायक सह संघ के संरक्षक सोमप्रकाश सिंह शामिल हुए. उन्होंने संबोधित करते हुए […]
औरंगाबाद (नगर) : रविवार को बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ की एक बैठक जिला समादेष्टा कार्यालय के प्रांगण में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता सत्यनारायण सिंह व देखरेख गुप्तेश्वर पाठक ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ओबरा के पूर्व विधायक सह संघ के संरक्षक सोमप्रकाश सिंह शामिल हुए.
उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के अड़ियल रवैया के कारण होमगार्ड के जवानों को सुरक्षा की जगह आंदोलन करने पर बाध्य होना पड़ रहा है.
पिछले आठ दिनों से आंदोलन जारी है. लेकिन, सरकार द्वारा कोई वार्ता नहीं की गयी. अब होमगार्ड के जवान भी सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. 26 मई को जिला पदाधिकारी का घेराव किया जायेगा.
28 मई को पुलिस अधीक्षक का घेराव होगा. 30 मई को होमगार्ड जवान अपने-अपने क्षेत्र मे मंत्री व विधायक का घेराव करते हुए अपनी मांगों को पूरा कराने को लेकर ध्यान आकृष्ट करायेंगे.
छह जून को मुख्यमंत्री का घेराव किया जायेगा व नौ जून को होमगार्ड के जवान अपने परिवार व बच्चों के साथ लोटा-कंबल लेकर पटना में अनिश्चितकालीन घेराव करेंगे. बैठक में राजेंद्र कु मार सिंह, विजय पांडेय, काशीनाथ सिंह, सुरीठ पासवान, जयराम पाठक, अरुण कुमार पांडेय सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement