औरंगाबाद : शहर से 18 किलोमीटर पूरब राष्ट्रीय राजमार्ग दो के दक्षिण उमगा पहाड़ पर आठवीं शताब्दी में बने औरंगाबाद के प्राचीन उमगा सूर्य मंदिर को भूकंप के झटके से क्षति पहुंची है. मंदिर के सामने के ऊपरी भाग में बायीं ओर में दरार आ गयी है.
मंदिर के पुजारी विष्णु बाबा ने बताया कि शनिवार को जब 11:41 बजे भूकंप आया, तो मंदिर से कड़कड़ाहट की आवाज आयी और दरार दिखायी देने लगी. हालांकि, मंदिर सुरक्षित है, लेकिन दरार को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. जिलाधिकारी नवीनचंद्र झा ने कहा कि इसकी उन्हें जानकारी नहीं थी.