औरंगाबाद (नगर) : बारुण प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बसडीहा के छात्रों ने विद्यालय में अनियमितता को लेकर गुरुवार को समाहरणालय पर प्रदर्शन किया.
इस दौरान अरविंद कुमार, प्रमोद मिश्र, योगेंद्र सिंह, छोटू यादव, आशुतोष कुमार, अशोक कुमार, राजेंद्र सिंह, मुन्ना कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि विद्यालय में शिक्षक सिर्फ हाजिरी बनाने के लिए आते हैं और चले जाते हैं. यहां महीने में दो से तीन दिन ही मध्याह्न् भोजन बनता है.
अभी तक किसी भी छात्र को पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि नहीं दी गयी है. जब भी कोई बच्च शिकायत करता है तो उसे विद्यालय से बाहर कर देने की धमकी दी जाती है. इसकी शिकायत विभाग के पदाधिकारी से की गयी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. प्रदर्शन के बाद छात्रों ने अपर समाहर्ता को ज्ञापन भी दिया.