औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद के लोग जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह को शायद ही भूल पायें. इसकी पर्याप्त वजहें हैं. वह कई ऐसे गुणों से संपन्न व्यक्ति हैं, जो आजकल लोगों में दिखाई नहीं पड़ते.
दरअसल, ऐसे गुण–चरित्र से संपन्न लोग तब और स्मरणीय हो जाते हैं, जब वे आमलोगों की अपेक्षाओं से अधिक संपन्न दिखते हैं, महसूस किये जाते हैं. मसलन, आमतौर पर किसी ब्यूरोक्रेट का मृदुभाषी होना, दयावान होना, क्षमाशील होना या विनम्र होना उसकी आवश्यक प्रशासनिक योग्यता में शामिल नहीं होता.
पर, ऐसे गुण जब किसी बड़े अधिकारी में लोगों को दिखते हैं, तो बरबस ही लोग उसकी प्रशंसा में मुखर हो उठते हैं. अभय कुमार सिंह के बारे में औरंगाबाद के ढेर सारे जिम्मेवार नागरिक मानते हैं कि उनमें प्रशासनिक काबिलियत के अतिरिक्त वे तमाम गुण भी हैं, जो एक सहृदय इंसान में होने चाहिए.