Advertisement
उत्क्रमित उच्च विद्यालय पखनौर में नहीं हैं शिक्षक
रफीगंज (औरंगाबाद) : उत्क्रमित उच्च विद्यालय पखनौर में शिक्षक नहीं रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. मध्य विद्यालय से उत्क्रमित कर हाइस्कूल का दर्जा तो मिल गया है, लेकिन एक भी शिक्षक की पदस्थापना नहीं हुई. हाइस्कूल के बच्चों के लिए भवन नहीं है. मध्य विद्यालय के दो कमरे में 225 […]
रफीगंज (औरंगाबाद) : उत्क्रमित उच्च विद्यालय पखनौर में शिक्षक नहीं रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. मध्य विद्यालय से उत्क्रमित कर हाइस्कूल का दर्जा तो मिल गया है, लेकिन एक भी शिक्षक की पदस्थापना नहीं हुई. हाइस्कूल के बच्चों के लिए भवन नहीं है. मध्य विद्यालय के दो कमरे में 225 छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए दिया गया है.
मध्य विद्यालय में तीन शिक्षक पदस्थापित हैं, जो उच्च विद्यालय के बच्चों की देखरेख करते हैं. प्रधानाध्यापक विमलेश प्रसाद ने बताया कि उच्च विद्यालय में एक भी शिक्षक पदस्थापित नहीं है, जिसके कारण मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय का प्रभार दिया गया है.
शिक्षक के अभाव में बच्चों की पढ़ाई बाधित तो होती है. लेकिन कभी-कभी बच्चों को स्वयं पढ़ाता हूं. अभिभावक बिंदेश्वर प्रसाद, विनोद यादव, मीना देवी का कहना है कि उच्च विद्यालय का अपना भवन नहीं है. विद्यालय में बच्चे नामांकन, रजिस्ट्रेशन, फॉर्म भरवाने व परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र लेने के लिए ही जाते हैं. विद्यालय में पढ़ाई नहीं होने के कारण मोटी रकम देकर ट्यूशन पढ़ाना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement