औरंगाबाद (ग्रामीण) : वर्तमान सरकार में गरीबों, दलितों का कोई महत्व नहीं रह गया है. दलितों का मसीहा कहने वाली सरकार लगातार इन्हीं का उत्पीड़न कर रही है.
सोमवार को ट्रेन दुर्घटना में 37 लोगों की मौत हो गयी, सौ से ऊपर जख्मी हो गये. कई परिवार बेघर हो गये, लेकिन राज्य सरकार इनकी सुधि तक नहीं ली. खानापूर्ति के लिए मुआवजा की घोषणा कर दी.
सरकार की लापरवाही से ट्रेन दुर्घटना हुई है. इस घटना में राज्य सरकार की जितनी निंदा की जाये कम है. इस घटना की जिम्मेवारी लेते हुए मुख्यमंत्री को अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए. ये बातें मंगलवार को बहुजन समाजवादी पार्टी की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव कौशल कुमार सिंह ने कही है.
श्री सिंह ने औरंगाबाद जिले में लगातार घट रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता जतायी है. इन्होंने कहा है कि जिले में हत्या,चोरी अब आम बात बन गयी है. 14 अगस्त की रात एक दलित की हत्या कर दी गयी, लेकिन स्थानीय प्रशासन मौन हो गयी.
आयोजित बैठक में संगठन मजबूती पर गंभीरता से चर्चा की गयी. लोकसभा चुनाव के पूर्व पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर जिला महासचिव खान इमरोज, जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार राम, उपाध्यक्ष संतोष पाठक, सचिव खुर्शीद आलम, नवीनगर विधानसभा प्रभारी राजदेव यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.