Advertisement
सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
दाउदनगर : दाउदनगर-गोह मुख्य मार्ग पर नवरतन चक गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार गोह निवासी 35 वर्षीय रमेश कुमार गुप्ता की मौत हो गयी. पता चला है कि वह दाउदनगर में अपनी भांजी की शादी में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे. अपना सुपर स्पलेंडर मोटरसाइकिल नंबर बीआर […]
दाउदनगर : दाउदनगर-गोह मुख्य मार्ग पर नवरतन चक गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार गोह निवासी 35 वर्षीय रमेश कुमार गुप्ता की मौत हो गयी. पता चला है कि वह दाउदनगर में अपनी भांजी की शादी में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे.
अपना सुपर स्पलेंडर मोटरसाइकिल नंबर बीआर 2ई-3146 से जैसे ही वह नवरतन चक गांव के पास पहुंचे विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन उन्हें कुचल कर फरार हो गयी. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, दाउदनगर दुर्गा क्लब में बम रोड निवासी शिव कुमार से रमेश गुप्ता की भांजी अंजलि कुमारी की शादी बुधवार की रात हुई थी.
शादी समारोह संपन्न होने के बाद वह बाइक से घर अहले सुबह लगभग चार बजे लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन के चपेट में आ गये. गोह प्रतिनिधि के अनुसार, गोह थाना क्षेत्र के जाजापुर गांव के समीप गुरुवार को एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यात्रियों से भरी ऑटो पलट गयी. इसमें मोथा निवासी युवक जयराम यादव की मौत हो गयी.
जबकि, चंदन दास, श्रवण दास व सुनीता कुमारी जख्मी हो गयी. जानकारी के अनुसार, मोथा गांव से ऑटो से सभी गोह जा रहे थे. इसी क्रम में जाजापुर गांव के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना में सभी जख्मी हो गये. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जयराम यादव को इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. लेकिन थोड़ी देर में ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर गोह पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement