रफीगंज : रफीगंज थाना क्षेत्र के ढोसिला में दो पक्षों में मारपीट की घटना में दर्जनों लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में किया गया. प्रथम पक्ष के घायल फगुनी पासवान ने कृष्णा यादव, मनोज यादव, रामध्यान यादव, अरुण यादव, जितेंद्र यादव, मोहन यादव सहित 22 लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि घर में थे, इसी बीच उक्त आरोपितों ने घर में घुस कर पत्नी व भवह से छेड़खानी करने लगे. विरोध करने पर मारपीट की. ग्रामीणों के हस्तक्षेप करने पर धमकाते हुए मुखदेव विश्वकर्मा के खलिहान में आग लगा दिया. इसमें सैकड़ों बोझा फसल जल कर राख हो गया.
दूसरे पक्ष के कृष्णा यादव ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अमित विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, रंजीत विश्वकर्मा, कृष्णा विश्वकर्मा, उदय विश्वकर्मा, फगुनी पासवान, अशोक विश्वकर्मा, किशोरी पासवान सहित 21 लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि गांव के ही बच्चू यादव के दरवाजे पर बैठे थे, आरोपित आकर मारपीट करने लगे. इस घटना में बच्चू यादव, अमित विश्वकर्मा, फगुनी पासवान व लालती देवी सहित दर्जनों लोग घायल हो गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष से कृष्णा यादव, बच्चू यादव, विजय विश्वकर्मा व दीपक विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.