Advertisement
मेलबर्न में भारत की जीत पर आतिशबाजी
विश्व कप का मैच देखने के लिए लोग चिपके रहे टीवी सेट से सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा औरंगाबाद (ग्रामीण) : चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत से उत्साहित भारतीय टीम ने रविवार को मजबूत दक्षिण अफ्रिका को 130 रनों से हरा कर आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में मुकद्दर बदल दी. क्रिकेट विश्व कप में […]
विश्व कप का मैच देखने के लिए लोग चिपके रहे टीवी सेट से
सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
औरंगाबाद (ग्रामीण) : चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत से उत्साहित भारतीय टीम ने रविवार को मजबूत दक्षिण अफ्रिका को 130 रनों से हरा कर आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में मुकद्दर बदल दी. क्रिकेट विश्व कप में भारत-दक्षिण अफ्रिका का मैच देखने के लिए लोग सुबह से ही उत्साहित थे. भारतीय पारी के दौरान लोगों ने जमकर तालियां बजायी. कभी-कभी तो रह-रह कर आतिशबाजी भी की गयी.
शिखर धवन की पारी ने भारतीय टीम को मजबूत स्थित में पहुंचा दिया. दक्षिण अफ्रिका की पारी के दौरान पुरानी जीटी रोड बाजार रोड सहित शहर के अन्य सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. आये दिन की अपेक्षा बाजार में चहल-पहल रही. अधिकतर लोग टीवी सेट से चिपके हुए थे. किसी ने रेडियो का सहारा भी लिया तो किसी ने मोबाइल का. विभिन्न कार्यालयों में लैपटॉप पर लोगों ने मैच का आनंद लिया. अफ्रिकी पारी के दौरान कप्तान एबी डिविलियर्स व डेविड मिलर के रन आउट होते ही भारतीय खिलाड़ी के साथ-साथ दर्शक भी जोश में आ गये.
भारतीय टीम की जीत के बाद शहर में जश्न का माहौल रहा. अफ्रिका पर जीत को लोगों ने ऐतिहासिक करार दिया. ऐतिहासिक हो भी क्यों नहीं. वर्ल्ड कप में पहली बार अफ्रिका को भारत ने हराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement