औरंगाबाद (ग्रामीण) : दरवाजे पर गाय बांधने को लेकर मदनपुर थाना क्षेत्र के पेमा गांव में पति–पत्नी व बेटे की पिटाई कर जख्मी कर दिया गया है. पुलिस को दिये बयान में घायल महिला मंजु देवी ने बताया है कि बुधवार की सुबह भसुर बलविंदर सिंह, इनके दो पुत्र पिंटू सिंह, पिंकू सिंह व इनके दो दामाद अनुज सिंह व अमरेंद्र सिंह ने लाठी डंडे से मार कर जख्मी कर दिये.
इन लोगों ने उनके पति लखन सिंह व पुत्र राजू को भी नहीं बख्शा. मारपीट करने के बाद सोने का चेन व टॉप्स जिसकी कीमत 28 हजार है लेकर चले गये. पुलिस ने महिला के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मदनपुर थाने को अग्रसारित किया गया है.