28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद को लेकर सज गया बाजार

– पूरे शबाब पर है लच्छों का बाजार – रामपुरी से लेकर मौलवी टोपी तक की मांग औरंगाबाद (सदर) : रमजान का पाक महीना चल रहा है. रमजान के कुछ दिन बाद फिर ईद आने वाला है. ऐसे में बाजार उसकी आगवानी में पूरी तरह सज–धज कर तैयार हो गया है. बाजार में लच्छे से […]

– पूरे शबाब पर है लच्छों का बाजार

– रामपुरी से लेकर मौलवी टोपी तक की मांग

औरंगाबाद (सदर) : रमजान का पाक महीना चल रहा है. रमजान के कुछ दिन बाद फिर ईद आने वाला है. ऐसे में बाजार उसकी आगवानी में पूरी तरह सजधज कर तैयार हो गया है. बाजार में लच्छे से लेकर कपड़ों की खरीदारी जोर शोर से चल रही है. हालांकि, ईद आने में कुछ दिन बाकी है फिर भी लच्छों का बाजार पूरे सवाब पर है.

बाहर से मंगाये गये लच्छों की मांग काफी है और बाजार में ये आसानी से उपलब्ध है. इसकी कीमत 60 से 80 रुपये प्रति किलो है. ग्राहकों की पसंद के अनुसार लच्छे बाजार में बिक रहे है. रूमानी लच्छे की कीमत 80 रुपये है, तो कोलकाता करोड़िया लच्छे की कीमत 320 रुपये प्रति किलो है.

इसके साथ ही बाजार में रामपुरी टोपी से लेकर मौलवी टोपी की मांग भी बढ़ी हुई है. व्यवसायी मोहम्मद हसनैफ बताते हैं कि लच्छों के साथसाथ खजूर की मांग काफी है. साधारण खजूर की कीमत 80 रुपये प्रति किलो, इरानी खजूर 80 से सौ रुपये प्रति किलो, सउदी खजूर 150 से 250 रुपये किलो मक्का खजूर चार सौ रुपये किलो बेचा जा रहा है. बाजार में इनकी अच्छी मांग है.

इसके अलावा इत्र की मांग भी देखी जा रही है. इनमें अतरफूल इत्र की कीमत 70, जीन इत्र 70 रु पये मजमुआ की कीमत 70 रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें