21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंटिंग बनायेंगे जिले के बच्चे

15 अगस्त पर स्वतंत्रता सेनानियों की बनेगी तसवीर औरंगाबाद (ग्रामीण) : स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर जिले में कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसमें पेंटिंग, फैंसी क्रिकेट प्रतियोगिता आदि कई कार्यक्रम शामिल है. आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीएम […]

15 अगस्त पर स्वतंत्रता सेनानियों की बनेगी तसवीर

औरंगाबाद (ग्रामीण) : स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर जिले में कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसमें पेंटिंग, फैंसी क्रिकेट प्रतियोगिता आदि कई कार्यक्रम शामिल है. आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में एक बैठक हुई.

इसकी अध्यक्षता डीएम अभय कुमार सिंह ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 15 अगस्त की प्रात: स्कूली विद्यार्थी प्रभातफेरी निकालेंगे, जो मुख्य सड़कों से गुजरते हुए आठ बजे प्रात: गांधी मैदान पहुंचेंगे.

नौ बजे होगा ध्वजारोहण

मुख्य समारोह गांधी मैदान में आयोजित होगा, जहां प्रात: नौ बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया जायेगा. स्वतंत्रता दिवस को लेकर 9 से 13 अगस्त तक परेड स्काउट एंड गाइड का पूर्वाभ्यास होगा. जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी बीएन शुक्ला ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए पूरे शहर की सफाई 10 से 14 अगस्त के बीच कराने का निर्णय लिया गया है, जो कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद द्वारा कराया जायेगा. गांधी मैदान में आने वाले आगंतुकों के लिए अलगअलग दीर्घा बनायी जायेगी, जहां पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस बल तैनात रहेंगे.

गेट स्कूल में होगा क्रिकेट मैच

दोपहर में स्कूली विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. पेंटिंग का विषय बिहार के स्वतंत्रता सेनानीरखा गया है. दोपहर दो बजे से गेट स्कूल मैदान में फैंसी क्रिकेट मैच के तहत डीएम इलेवन बनाम नागरिक इलेवन के बीच मुकाबला होगा. शाम सात बजे से रात नौ बजे रात तक नगर भवन में देश भक्ति पर आधारित स्कूली छात्रछात्राओं का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसे सफल बनाने के लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गयी है.

चुस्तदुरुस्त दिखेगा ट्रैफिक

स्वतंत्रता दिवस के दिन जिला प्रशासन का ध्यान ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ेगा. इस दिन सुबह आठ से 10 बजे तक रमेश चौक से गांधी मैदान तक ट्रैफिक को चुस्तदुरुस्त रखने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया है. बैठक में एसपी दलजीत सिंघ, उप विकास आयुक्त मो हसीमुद्दीन, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिले के समस्त विभागों के पदाधिकारी, शिक्षाविद, समाजसेवी बुद्धिजीवी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें