ओबरा (औरंगाबाद). प्रखंड के राजकीय माध्यमिक उच्च विद्यालय, नवनेर में बिहार राज्य श्रमिक कल्याण संघ के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सोम प्रकाश सिंह, विशिष्ट अतिथि नंद किशोर प्रसाद सिंह, कुमार राजेश व कुमुद रंजन सहित नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. अध्यक्षता अवधेश सिंह ने की. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से ट्रेनरों द्वारा श्रम कल्याण के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि प्रखंड के असहाय, विकलांग, विधवा, राजमिस्त्री, मजदूर, वेल्डिंग मजदूरी सहित मजदूरों की एक सूची तैयार की जायेगी और उस सूची के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा इन्हें कई तरह की सहायता राशि व अनुदान राशि मुहैया करायी जायेंगी. ओबरा प्रखंड के डिहरा जोन में इस कार्य का शुभारंभ किया गया है. जनवरी के अंत कर श्रम विभाग को सूची उपलब्ध करायी जायेगी. मौके पर कौशल सिंह, लक्षुमण सिंह, उमेश सिंह व सत्येंद्र सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे.
Advertisement
श्रमिकों को किया गया प्रशिक्षित
ओबरा (औरंगाबाद). प्रखंड के राजकीय माध्यमिक उच्च विद्यालय, नवनेर में बिहार राज्य श्रमिक कल्याण संघ के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सोम प्रकाश सिंह, विशिष्ट अतिथि नंद किशोर प्रसाद सिंह, कुमार राजेश व कुमुद रंजन सहित नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement