Advertisement
अस्पताल परिसर को क्यों बनाया कूड़ादान
औरंगाबाद कार्यालय : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाये जाने का आह्वान पर औरंगाबाद में गुरुवार को पूरे दिन कार्यक्रमों का दौर चला. भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और झाड़ू लेकर सफाई अभियान जुट गये. सांसद के […]
औरंगाबाद कार्यालय : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाये जाने का आह्वान पर औरंगाबाद में गुरुवार को पूरे दिन कार्यक्रमों का दौर चला. भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और झाड़ू लेकर सफाई अभियान जुट गये. सांसद के साथ कार्यकर्ता पहले पुरुष वार्ड फिर महिला वार्ड, प्रसव वार्ड की सफाई की.
सफाई अभियान के दौरान सीएस कार्यालय के पीछे वाले भाग में सांसद पहुंचे, वहां कूड़ादान बना देख कर नाराजगी जतायी. सांसद ने सीएस व डीएस से कहा कि सरकार जब सफाई के लिए रुपये देती है तो अस्पताल परिसर को कू ड़ादान क्यों बनाये हैं. सांसद ने कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर उस स्थल पर रखे कचरे और गंदगी को उठा कर कूड़ादान में रखा. लगभग एक घंटे तक चला सफाई अभियान में सदर अस्पताल की सूरत चकाचक हो गयी. सांसद ने सीएस व डीएस को हिदायत देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है कि यह देश गंदगी से मुक्त होगा. आपके ऊपर जिम्मेवारी बनती है कि अस्पताल परिसर को स्वच्छ रखें. एक सप्ताह बाद पुन: साफ-सफाई व्यवस्था देखेंगे. सफाई अभियान में सांसद प्रतिनिधि अश्विनी कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, सुबोध शर्मा, मुखिया अनिल सिंह, छात्र नेता दीपक कुमार, शशि, महामंत्री सुनील शर्मा, पूनम देवी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement