13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

(फोटो नंबर-10)कैप्शन- निरीक्षण करते सिविल सर्जन डॉ परशुराम भारती व डीपीएम कुमार मनोज (पेज पांच का लीड)

अब शीतगृह में रहेगा लावारिस शव सदर अस्पताल कैंपस में बनेगा आधुनिक पोस्टमार्टम हाउस औरंगाबाद (नगर) अब लावारिस शव क ो थाना में रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि पोस्टमार्टम कराने के उपरांत पहचान के लिए शीतगृह मंे रखा जायेगा. यह सब व्यवस्था सदर अस्पताल परिसर में उपलब्ध होगी. स्वास्थ्य विभाग के बीएमआइसीएल कंपनी द्वारा […]

अब शीतगृह में रहेगा लावारिस शव सदर अस्पताल कैंपस में बनेगा आधुनिक पोस्टमार्टम हाउस औरंगाबाद (नगर) अब लावारिस शव क ो थाना में रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि पोस्टमार्टम कराने के उपरांत पहचान के लिए शीतगृह मंे रखा जायेगा. यह सब व्यवस्था सदर अस्पताल परिसर में उपलब्ध होगी. स्वास्थ्य विभाग के बीएमआइसीएल कंपनी द्वारा लाखों रुपये की लागत से सदर अस्पताल परिसर में आधुनिक पोस्टमार्टम हाउस बनाया जायेगा. पोस्टमार्टम हाउस बनाने के लिए सिविल सर्जन डॉ परशुराम भारती द्वारा मंगलवार को जमीन कंपनी को उपलब्ध करा दी गयी है. सिविल सर्जन ने बताया कि लाखों रुपये से बनने वाले आधुनिक पोस्टमार्टम हाउस में एक चिकित्सक कक्ष, एक प्रयोगशाला रूम, पोस्टमार्टम रूम रहेगा. साथ ही शव रखने के लिए शीतगृह बनाया जायेगा, जो पूर्ण रूप से वातानुकूलित रहेगा, ताकि शव ठीक रह सके. इसके लिए विभाग द्वारा निविदा भी निकाली गयी है. अगले वर्ष तक निर्माण पूरा हो जायेगा. पोस्टमार्टम हाउस बनाने वाले कंपनी के अधिकारियों से कहा गया है कि वे शीघ्र निर्माण शुरू कर दें, ताकि समय पर पोस्टमार्टम हाउस बन कर तैयार हो जाये. मालूम हो कि पहले से जिस जगह पर पोस्टमार्टम हाउस है, वह इलाका घनी आबादी वाला है. साथ ही इसमें प्रकाश की व्यवस्था, रास्ता तो है ही नहीं, भवन भी जर्जर अवस्था में है. पोस्टमार्टम हाउस सदर अस्पताल परिसर में बन जाने से चिकित्सकों व कर्मचारियों को भी काफी सहूलियत होगी. निरीक्षण के क्रम में जिला स्वास्थ्य समिति प्रबंधक कुमार मनोज व अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें