औरंगाबाद कार्यालय:औरंगाबाद शहर के नावाडीह मोड़ के समीप एक अंडा व्यवसायी की दुकान से अपराधियों ने 40-50 हजार रुपये लूट लिये. यह घटना शुक्रवार की रात साढे नौ बजे के करीब घटी है. अंडा दुकान के व्यवसायी मो अलीउदीन के अनुसार दो पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर छह अपराधी आये. चार अपराधी दुकान के भीतर घूंस गये और दो बाहर खड़े रहे और दुकान के भीतर बैग में रखे हुए पैसे लूट लिया. घटना का अंजाम देकर अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले. इस घटना के विरोध में शनिवार की सुबह शहर के व्यवसायी आक्रोशित हो उठे और सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे. बाजार बंद कराने के लिए भी घूम-घूम कर प्रयास किया. कुछ दुकानें बंद भी हुई. इस दौरान प्रशासन विरोधी नारे भी लगाये. सड़क जाम और आगजनी से पुरानी जीटी रोड पर यातायात पूरी तरह ठप हो गयी. जानकारी पाकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह , सीओ अमरेन्द्र कुमार सिंह पहुंचे. आक्रोशितों ने 24 घंटे के भीतर अपराधियो की गिरफ्तारी और नावाडीह मोड़ व रमेश चौक पर पुलिस बल की तैनाती की मांग रखे. थानाध्यक्ष द्वारा आश्वासन दिये के बाद स्थिति नियंत्रित हुई. इस संबंध में एसपी उपेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. अभी तक जांच में लूट की घटना की पुष्टि नहीं हो पायी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
औरंगाबाद मंे अंडा व्यवसायी की दुकान से हजारो की लूट(फोटो नंबर-23)कैप्शन- सड़क जाम कर प्रदर्शन करते शहरवासी(पेज वन)
औरंगाबाद कार्यालय:औरंगाबाद शहर के नावाडीह मोड़ के समीप एक अंडा व्यवसायी की दुकान से अपराधियों ने 40-50 हजार रुपये लूट लिये. यह घटना शुक्रवार की रात साढे नौ बजे के करीब घटी है. अंडा दुकान के व्यवसायी मो अलीउदीन के अनुसार दो पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर छह अपराधी आये. चार अपराधी दुकान के भीतर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement