हसपुरा (औरंगाबाद) केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा एक चुनावी रैली में लोगों के प्रति अभद्र टिप्पणी किये जाने पर पूर्व प्रमुख व कांग्रेस नेता आरिफ रिजवी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री का बयान बेहद आपत्तिजनक है. भाजपा सत्ता में आने पर लगातार सोची-समझी राजनीति के तहत एक धर्म विशेष पर लगातार बयान दे रही है. साध्वी निरंजन ज्योति के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किये जाने को ले अविलंब कार्रवाई हो.