औरंगाबाद (नगर) : सोमवार को सर्पदंश से ईंट भट्ठा पर कार्य करने वाले मजदूर राजेश उरांव, निवासी हुटार, लातेहार झारखंड की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी.
जदयू कुटुंबा प्रखंड अध्यक्ष ओंकार सिंह ने बताया कि मजदूर कुटुंबा के एक ईंट भट्ठे पर काम करता था. सुबह में शौच करने के लिए गया था इसी दौरान सर्प ने दंश लिया.