औरंगाबाद (सदर) : भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड (बीआरबीसीएल) में ब्वायलर व ईएसपी की दो यूनिट का कार्य करा रही जिलियोन कंपनी के वरीय अधिकारी ने कार्य में बाधा उत्पन्न होने से संबंधित एक आवेदन डीएम को सौंपा है.
जिलियोन इंफ्रास्ट्रर प्राइवेट लिमिटेड के वरीय अधिकारी योगेश कुमार सिंह ने डीएम से शिकायत की है कि नवीनगर साइट पर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा रंगदारी की जाती है तथा काम बंद कराने की धमकी दी जाती है. श्री सिंह ने यह भी कहा है कि असामाजिक तत्वों द्वारा साइट ऑफिस पर आकर कंपनी के सीनियर अधिकारी को एक बार मारने की भी कोशिश की गयी है, हालांकि 22 जून को इस घटना को कंपनी के स्टाफ के द्वारा बीच बचाव करते हुए टाल दिया गया.
इस संबंध में स्थानीय थाने को भी सूचना दी गयी थी, लेकिन थानाध्यक्ष ने यह कह कर टाल दिया कि यह एनटीपीसी का मामला इसमें हम हस्तक्षेप नहीं कर सकते है. योगेश कुमार सिंह ने डीएम को जानकारी देते हुए बतलाया है कि स्थानीय लोगों द्वारा रंगदारी के साथ-साथ कंपनी में जबरन काम करने की मांग की जाती है तथा काम नहीं देने के एवज में ये ठेकेदारी की भी मांग करते है.
इनके द्वारा 1 जुलाई को पुन: काम बंद कराने की धमकी दी गयी है. इसलिए कंपनी कर्मी व काम को सुचारू रखने के लिए सुरक्षा मुहैया करायी जाये, ताकि काम पूर्णत: जारी रहे.