रफीगंज में पार्टी की पंचायत कार्यालय का उद्घाटन भाजपा नेता ने परीवां बिगहा में सड़क बनाने का दिया आश्वासन औरंगाबाद कार्यालयरफीगंज प्रखंड के पोगर बाजार में पार्टी की पंचायत कार्यालय का उद्घाटन करते हुए भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को एक समृद्ध राष्ट्र बनाने की राह पर लेकर चल रहे हैं. विदेश यात्रा में मिल रही सफलता इसका उदाहरण है. कुछ ही दिन बाद बिहार में भी विधानसभा चुनाव होगा. सुशील मोदी के नेतृत्व में भाजपा 175 प्लस से जीत कर सता में आयेगी और एक विकसित बिहार का निर्माण होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को निष्ठावान व कर्मठ बताते हुए कहा कि आप लोग ही पार्टी के रीढ़ हैं और आप सभी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जायें. उन्होंने जदयू विधायक पर प्रहार करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री सड़क योजना का उद्घाटन कर रहे हैं, जो इनका अधिकार नहीं है. मुख्यमंत्री सड़क योजना दिखायी नहीं दे रहा है. केंद्र के पैसे पर राजनीति कर लोगों को झांसा देने का काम कर रहे हैं. कार्यक्रम में ही पोगर पंचायत के ग्रामीणों ने मिल कर ग्रामीण सड़क व सोन उच्च स्तरीय नहर से वितरणी बनाने की मांग रखी. इस पर भाजपा नेता ने सहमति जतायी. उन्होंने पीरवां बिगहा में भी 1.5 किलोमीटर सड़क निर्माण कराने की बात कही. इस अवसर पर भाजपा किसान मोरचा के प्रभारी दिग्विजय सिंह, पूर्व महामंत्री हरेंद्र सिंह, रामानुज पासवान, वीरेंद्र सिंह, लोजपा नेता कामता प्रसाद, संजय कुमार सिंह भी उपस्थित थे.
Advertisement
नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत समृद्ध राष्ट्र बनने की राह पर: प्रमोद(फोटो नंबर-15)कैप्शन- मंच से संबोधित करते भाजपा नेता प्रमोद सिंह
रफीगंज में पार्टी की पंचायत कार्यालय का उद्घाटन भाजपा नेता ने परीवां बिगहा में सड़क बनाने का दिया आश्वासन औरंगाबाद कार्यालयरफीगंज प्रखंड के पोगर बाजार में पार्टी की पंचायत कार्यालय का उद्घाटन करते हुए भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को एक समृद्ध राष्ट्र बनाने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement