13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्री शेड का विधायक ने किया उद्घाटन(फोटो नंबर-29)परिचय- उदघाटन करे विधायक अशोक कुमार सिंह

रफीगंज(औरंगाबाद) प्राणपुर गांव के मोड़ पर यात्री शेड का उद्घाटन स्थानीय जदयू विधायक अशोक कुमार सिंह ने फीता काट कर किया. मुख्यमंत्री क्षेत्र विस्तार योजना से बना यह शेड ग्रामीणों की जरूरत थी. प्रखंड अध्यक्ष सुरजीत कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा यात्री शेड की मांग बहुत दिनों से की जा रही थी, जिसे […]

रफीगंज(औरंगाबाद) प्राणपुर गांव के मोड़ पर यात्री शेड का उद्घाटन स्थानीय जदयू विधायक अशोक कुमार सिंह ने फीता काट कर किया. मुख्यमंत्री क्षेत्र विस्तार योजना से बना यह शेड ग्रामीणों की जरूरत थी. प्रखंड अध्यक्ष सुरजीत कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा यात्री शेड की मांग बहुत दिनों से की जा रही थी, जिसे विधायक ने दो लाख 37 हजार की राशि देकर शेड बनवाया. बरसात व गरमी में यात्रियों को जो परेशानी होती थी इसे दूर करने का काम विधायक ने किया. विधायक ने सरकार द्वारा किये गये कार्यों को भी संबोधन के दौरान गिनाया. साथ ही 26 नवंबर को औरंगाबाद में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संपर्क यात्रा में भाग लेने के लिए लोगों से अपील की. इस मौके पर जदयू नेता दिलीप कुमार सिंह, संजय सिंह, जिला महासचिव हरेंद्र सिंह व अन्य उपस्थित थे.ट्रेन से कट कर युवक की मौतरफीगंज (औरंगाबाद)गया-मुगलसराय रेल खंड पर रफीगंज स्टेशन से पश्चिम अप लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आकर 22 वर्षीय युवक उदय कुमार की मौत हो गयी. मृतक इमामगंज थाना क्षेत्र पुइबार गांव का रहनेवाला था. रफीगंज के अब्दुल पुर मुहल्ले में अपने बहनोई मनोज कुमार के घर आया हुआ था. सोमवार की शाम साढ़े छह बजे के लगभग बाजार आने के लिए घर से निकला, अप लाइन पार करने के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आ गया.रफीगंज स्टेशन मास्टर यश पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना जीआरपी सोननगर को दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें